scorecardresearch
 
Advertisement

Red Fort Violence मामले में मनिंदर सिंह गिरफ्तार, दो तलवारें की गई जब्त

Red Fort Violence मामले में मनिंदर सिंह गिरफ्तार, दो तलवारें की गई जब्त

दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने लाल किले पर हिंसा के मुख्य आरोपियों में से एक मनिंदर सिंह उर्फ मोनी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उसके तलवार को जब्त किया गया है. इससे पहले पुलिस ने दीप सिद्धू समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था. एसीपी अत्तर सिंह के सुपरविजन में इंस्पेक्टर शिवकुमार, इंस्पेक्टर पवन कुमार और इंस्पेक्टर करमबीर की अगुवाई में पुलिस टीम ने मनिंदर सिंह को पीतमपुरा से गिरफ्तार कर लिया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A most wanted person in Red Fort violence case, Maninder Singh, arrested by Delhi Police Special Cell near Pitam Pura yesterday. Two swords recovered from his house in Swaroop Nagar. Further interrogation of the accused is underway. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement