राम रहीम एक बार फिर 40 दिनों की पेरोल पर जेल से बाहर आ गया है. पिछले तीन महीनों में यह दूसरा मौका है जब उसे पेरोल मिली है. पिछले आठ सालों में वह पेरोल और फरलो की छुट्टियों के कारण एक साल से भी ज्यादा समय जेल से बाहर खुली हवा में रहा है.