Ayodhya में Ram Mandir निर्माण शुरू होने के साथ ही अब अलग-अलग जगहों पर अनोखे प्रयोग किए जाने लगे हैं. ऐसा ही एक अनोखा प्रयोग Karnataka के Bengaluru में हुआ है. यहां एक और पांच रुपये के सिक्कों का इस्तेमाल कर Ram Mandir का स्ट्रक्चर बनाया गया है. Ram Mandir का ये स्ट्रक्चर Bengaluru के एक संगठन राष्ट्र धर्म ट्रस्ट ने Bengaluru city के Lalbagh West Gate के पास बनाया है. इस स्ट्रक्चर को बनाने में एक और पांच रुपये के कुल 60 हज़ार सिक्कों का इस्तेमाल हुआ है.