Ram Lalla Surya Tilak live streaming: रामलला के माथे पर स्वयं सूर्यकिरणों ने किया तिलक, देखें भव्य और दिव्य Live तस्वीरइस वक्त आप अयोध्या, श्रीराम की नगरी की लाइव तस्वीरें देख रहे हैं, जहां स्वयं सूर्य की किरणें रामलला का श्रृंगार कर रही हैं. देखें भगवान भास्कर सूर्य कैसे उनके माथे पर तिलक कर रहे हैं. राम नवमी का यह सूर्यतिलक, जिसकी अद्भुत,भव्य और दिव्य तस्वीरें आप इस वक्त 'आज तक' पर देख रहे हैं.