राजस्थान के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे कई शहर और गांव जलमग्न हो गए हैं. मॉनसून की इस आफत के बीच अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और सेना बचाव अभियान में जुटी हुई है. भीलवाड़ा, करौली, धौलपुर, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, बूंदी और टोंक जैसे कई जिलों में जल प्रलय का प्रकोप देखा जा रहा है.