राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. इस दौरान एसआईटी ने ऐसे कई सवाल सोनम से पूछे हैं, जिनके जवाब देने में उसके पसीने छूट रहे हैं. इसी वजह से अब वो सारा इल्जाम राज और सुपारी किलर्स पर लगा रही है. क्या है इस मामले में नया अपडेट और कहां पहुंची पुलिस की जांच. जानन के लिए देखिए 'अपराध का जहां'.