सितंबर के महीने में भी देश के कुछ इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे काफी नुकसान देखा जा रहा है. उत्तराखंड और हिमालयी क्षेत्रों के साथ-साथ दक्षिण भारत में विशाखापट्टनम में भी बारिश के संकेत जारी हैं. इंडियन मेटेओरोलॉजिकल डिपार्टमेंट के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल से हिमालय की तलहटी की ओर चलने वाली हवाएं और झारखंड के ऊपर बने सर्कुलेशन पैटर्न के कारण यह स्थिति बनी है.