लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में हुआ चुनाव असल में एक 'होलसेल चोरी' था, जिसमें लगभग 25 लाख फर्जी वोट डाले गए. राहुल गांधी ने कहा, 'हम हिंदुस्तान के युवाओं को क्लियरली दिखा देंगे कि नरेंद्र मोदी चुनाव चोरी करके प्रधानमंत्री बना है'.