पंजाब में राहुल गांधी के दौरे को लेकर राजनीतिक विवाद गहरा गया है. भाजपा ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया और कहा कि राहुल गांधी मलेशिया से लौटने के बाद पंजाब आए हैं. कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी और भाजपा पर मिलीभगत का आरोप लगाया कि राहुल गांधी को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जाने से रोका गया. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने राहुल गांधी को दिए गए सिरोपा पर जांच की मांग की है. सिख पंथ में राजनीतिक लोगों को सिरोपा देने पर प्रतिबंध है.