भोपाल में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के फ़ोन पर सरेंडर कर दिया. राहुल गांधी ने कहा, 'जैसे उधर से ट्रंप ने एक इशारा किया... नरेंद्र मोदी जी ने ट्रंप के इशारे का पालन किया.' उन्होंने 1971 का जिक्र करते हुए इंदिरा गांधी की दृढ़ता को याद किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी, गांधी, नेहरू जी और सरदार पटेल जी सरेंडर करने वाले नहीं हैं.