संसद परिसर में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि उनके पास इस बात का "ओपेन एंड शट प्रूफ" है कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है. राहुल गांधी ने कहा कि वह जल्द ही इस साजिश के विरुद्ध "एटम बॉम्ब" का इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने छह महीने की जांच की है और जो जानकारी मिली है, वह "एटम बॉम्ब" के समान है.