लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में नौ दहशतगर्द ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें भावलपुर का हमला अहम था. ओवैसी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में एकता और इत्तफाक पैदा हुआ, लेकिन सरकार ने इसका फायदा नहीं उठाया. उन्होंने पाकिस्तानी फौज, आईएसआई और डीप स्टेट के भारत को कमजोर करने के मकसद पर बात की.