पुतिन के भारत आने में अब 36 घंटे भी कम बचे हैं और उनके दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. करीब 50 रूसी अधिकारी भी पहले ही भारत पहुंच चुके हैं. यह दौरा भारत-रूस के रिश्तों की मजबूती को दिखाता है. यह दौरा दोनों देशों के बीच संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और भारत की सुरक्षा को मजबूत करेगा.