रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे में महज 72 घंटे बाकी हैं. यह दौरा न केवल भारत और रूस के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए महत्वपूर्ण संदेश लेकर आएगा, खासकर तब जब रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर अमेरिका अपनी मध्यस्थता कर रहा है. अमेरिका ने इस युद्ध के कारण भारत पर अतिरिक्त कर लगा रखा है, जिसे पुतिन और मोदी दोनों ही अस्वीकार करते हैं.