scorecardresearch
 
Advertisement

'इतनी उम्र में लवर की तलाश नहीं होती', देखें Captain से रिश्तों पर क्या बोलीं अरूसा आलम

'इतनी उम्र में लवर की तलाश नहीं होती', देखें Captain से रिश्तों पर क्या बोलीं अरूसा आलम

अंग्रेजी भाषा के शब्द सोलमेट का शाब्दिक अर्थ हमसफर बताया जाता है. अभी सोलमेट को चर्चा में लाने का श्रेय पाकिस्तानी पत्रकार और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की दोस्त अरूसा आलम को जाता है. पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अरूसा पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन होने का दावा किया है. सियासत को हर रिश्ता सवालों के चश्मे से देखने की आदत रही है. जबकि कैप्टन को सोलमेट कहने वालीं अरुसा आलम के साथ रिश्तों की गहराई को अगर देखें तो जवाब ये है कि अरुसा पर सवाल उठे तो कैप्टन ने तुरंत हिंदुस्तान में आवाज उठाई और पाकिस्तान में रहते हुए अरुसा ने अपने साथ की गवाही दी. देखें ये रिपोर्ट.

Punjab Deputy CM Sukhjinder Singh Randhawa has claimed the connection of Aroosa Alam with Pakistani intelligence agency ISI. If questions were raised on Aroosa Captain Amarinder Singh immediately raised his voice in India and while living in Pakistan, Aroosa testified with him. This is the relationship between them. Watch this report.

Advertisement
Advertisement