scorecardresearch
 
Advertisement

PUBG क्या है? क्यों लग जाती है इस वीडियो गेम की लत? जानिए सबकुछ

PUBG क्या है? क्यों लग जाती है इस वीडियो गेम की लत? जानिए सबकुछ

क्या कोई बच्चा वीडियो गेम के लिए अपनी मां को मार सकता है? इस सवाल की वजह लखनऊ की एक वारदात है. जहां एक 16 साल के नाबालिग ने पबजी वीडियो गेम खेलने से रोकने वाली मां के सिर में गोली मार दी. सरकार ने 3 सितंबर 2020 को 59 ऐप्स के साथ PUBG पर भी बैन लगाया था. सरकार ने कहा कि ये ऐप्स ऐसी गतिविधियों में जुटे थे, जिनका असर देश की संप्रुभता, अखंडता और सुरक्षा पर पड़ रहा है. हालांकि बैन होने के बावजूद भारत में PUBG की APK फाइल को डाउनलोड करके जुगाड़ से खेला जा रहा है.

The 16-year-old boy from Lucknow, who allegedly killed his mother after being forbidden from playing mobile games, was enjoying with his friends as the corpse lay in the other room. The teen invited two of his friends to his house in the PGI area, ordered egg curry online, and watched the movie, Fukrey. In this video know all about PUBG game.

Advertisement
Advertisement