प्रयागराज में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर के बाहर कुछ लोगों ने हंगामा किया. कुछ लोगों ने शिविर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश भी की. इस घटना को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. यह मामला स्थानीय प्रशासन के संज्ञान में है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. इस प्रकार की घटनाओं से शिविर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ाई गई है. इस पूरे विवाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है.