प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेहरू जी के वंदे मातरम गीत के बैकग्राउंड को लेकर बयान दिया. उन्होंने बताया कि नेहरू जी ने कहा था कि वंदे मातरम के बैकग्राउंड से मुस्लिम समुदाय भड़क सकते हैं. इसके बाद कांग्रेस ने भी एक बयान जारी किया जिसमें 26 अक्टूबर से होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में इस विषय की समीक्षा की जाएगी. यह बयान वंदे मातरम के उपयोग पर आगामी चर्चाओं और राजनीति की दिशा को दर्शाता है.