प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार डिप्लोमेसी ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन बिन अब्दुल्ला ने खुद कार चलाकर प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्रीय संग्रहालय तक पहुंचाया. 31 वर्षीय क्राउन प्रिंस और 75 वर्षीय प्रधानमंत्री मोदी एक ही कार में सफर करते हुए नजर आए. इससे पहले भी रूस के राष्ट्रपति पुतिन, अमेरिका के बराक ओबामा और इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मोदी की कार डिप्लोमेसी काफी चर्चा में रही है.