ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अमेरिकी अखबार और विदेशी विशेषज्ञ भारतीय सुरक्षाबलों की क्षमता की प्रशंसा कर रहे हैं, वहीं भारत में इस पर राजनीतिक बहस छिड़ गई है. बीजेपी जहां सेना के शौर्य को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तिरंगा यात्रा निकाल रही है, तो वहीं कांग्रेस ने इसके जवाब में जय हिंद रैली करने का फैसला किया है.