ऑपरेशन सिंधुर के बाद, भारत की ओर से आतंक के विरुद्ध 'मुंहतोड़ जवाब' को 'नया नॉर्मल' के तौर पर प्रस्तुत किया गया. एक वक्ता ने कहा, 'अब मोस्ट फेवरेड नेशन नहीं मुंहतोड़ जवाब स्टेटस होगा, अब अमन की आशा नहीं, अब ब्रह्मोस की भाषा होगी.' सरकार ने इसे सैन्य शक्ति का प्रदर्शन और 'केवल एक ट्रेलर' बताया, वहीं विपक्ष ने ऑपरेशन पर सवाल उठाए और प्रमाण मांगे, जिससे राजनीतिक बहस शुरू हुई. देेखें...