संसद के दोनों सदनों में सरकार और विपक्ष के बीच तनातनी जारी है. SIR के मुद्दे पर विपक्ष पहले से ही हमलावर है, और अब राज्यसभा में सीआइएसएफ की तैनाती पर भी सियासी संग्राम बढ़ गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में यह मुद्दा उठाया, जिसका जवाब जेपी नड्डा ने दिया. एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के तौर-तरीकों पर निशाना साधा और खास तौर पर राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. प्रधानमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि 'इतनी बड़ी फटकार कोई नहीं हो सकती जो कल सुप्रीम कोर्ट ने लगाई है.'