प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार इंटरव्यू में खुद बताया था कि वो कोई काम सिर्फ करने के लिए नहीं करते. वो चाहे कूटनीति हो या फिर राजनीतिक वादा. मोदी तय वक्त में काम करने में यकीन रखते हैं और उनकी इसी बात से भरोसा बढ़ता है. जब जो बाइडेन और ऋषि सुनक जैसे नेताओं की अपने घर में लोकप्रियता घट रही है तब पिछले 9 साल से देश पर राज करने वाले मोदी को जनता का प्यार क्यों मिल रहा है.
Prime Minister Narendra Modi fulfilled the promise he made to youngsters of Srinagar of peace in Kashmir. Watch this video to know more.