प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 130वें एपिसोड में कहा कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से गुजरने वाली तमसा नदी को लोगों ने नया जीवन दिया है. तमसा सिर्फ एक नदी नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत की सजीव धारा है. पीएम ने कहा कि प्रदूषण के कारण इसके प्रवाह में रुकावट आने लगी थी. इसके बाद वहां के लोगों ने इसे साफ किया.