प्रधानमंत्री ने आज रेडियो पर मन की बात की. ये साल का पहला मन की बात का कार्यक्रम था जिसमें पीएम ने साल की पहले माह की उपलब्धियों को याद किया साथ ही दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा का जिक्र भी किया. मोदी ने स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल बात की और सड़क सुरक्षा कानूनों की चर्चा भी की. पीएम ने जनता से सड़क सुरक्षा पर मजेदार स्लोगन मांगे जो जागरूकता फैलाये. देखें और क्या कहा पीएम मोदी ने अपने मन की बात में.
PM Modi talked on the 'Mann Ki Baat' program on the radio today. He talked about the Strawberry Festival of Jhansi and also discussed road safety laws. The PM asked for funny slogans on road safety from the public which can spread awareness.