आज सुबह 9:30 बजे से भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा घोषित 50 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लागू हो गया है. इस टैरिफ के कारण अमेरिकी बाजार में भारतीय उत्पादों के दाम बढ़ेंगे, जिससे टेक्सटाइल, जेंट्स ज्वेलरी, लेदर और मरीन प्रोडक्ट्स जैसे भारतीय निर्यात क्षेत्र प्रभावित होंगे. इस चुनौती से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने स्वदेशी और मेक इन इंडिया पर जोर दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा, "हम जो भी खरीदेंगे वो मेड इन इंडिया होगा। स्वदेशी होगा... पैसा किसी का पसीना हमारा है."