प्रधानमंत्री मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जिसकी शुरुआत पटना में रोड शो और नए एयरपोर्ट टर्मिनल के उद्घाटन से हो रही है. इस दौरान 'ऑपरेशन सिंदूर' में प्रयुक्त ब्रह्मोस मिसाइल की प्रतिकृति प्रदर्शित की जाएगी, वहीं एक राजनीतिक टिप्पणी में कहा गया, 'प्रधानमंत्री जी केवल ये मान के नहीं आवे कि हम चुनाव में आए... चुनावी घोषणा करके जाएंगे तो... बिहार की जनता भी उम्मीद से न उम्मीद होने'.