प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस विक्रांत पर जवानों के साथ दीपावली का पावन पर्व मनाया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 'विक्रांत केवल एक युद्धपोत नहीं है. ये इक्कीसवीं सदी के भारत के परिश्रम, प्रतिभा, प्रभाव और प्रतिबद्धता का प्रमाण है.' प्रधानमंत्री ने आईएनएस विक्रांत पर बिताई रात के अनुभव को साझा करते हुए जवानों के जज्बे और समर्पण की सराहना की.