प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आई पी एक्सटेन्षन में रावण दहन का कार्यक्रम बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. सोनिया गांधी का नवश्री धार्मिक रामलीला में शामिल होने का कार्यक्रम भी बारिश की वजह से रद्द हुआ. बेमौसम बरसात के चलते कई जगहों पर रावण दहन के कार्यक्रम प्रभावित हुए. भारतीय परंपरा और मान्यता के अनुसार दशहरे की शाम रावण के पुतले का दहन न होना अच्छा संकेत नहीं माना जाता. इस मान्यता के चलते कई रामलीला समितियों ने बारिश के बावजूद रावण दहन किया.