प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने इंडो-जापान समिट को संबोधित किया. पीएम ने टोक्यो में व्यापार जगत के दिग्गजों को संबोधित करते हुए भारत की विकास यात्रा और जापान के साथ साझेदारी पर जोर दिया. पिछले 11 वर्षों में भारत के अभूतपूर्व परिवर्तन का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता है. बताया गया कि भारत ने डिफेंस और स्पेस जैसे संवेदनशील क्षेत्रों को निजी क्षेत्र के लिए खोल दिया है और अब न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर को भी खोल रहा है.