गुजरात एटीएस ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत (ISKP) मॉड्यूल के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक डॉक्टर अहमद मोहिउद्दीन भी शामिल है, जो चीन से एमबीबीएस कर चुका है और दो अन्य की पहचान मोहम्मद सुहैल और आजाद सुलेमान के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.