सेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने भारत से दो बार युद्धविराम की मांग की. पहली 7 मई को आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद, और दूसरी 10 मई को जब भारत ने उसके 13 एयरबेस व स्टेशन तबाह कर दिए, जिससे उसे अप्रत्याशित नुकसान हुआ. इस कार्रवाई में पाकिस्तानी पंजाब सूबे के भावलपुर व मुरीदके भी निशाना बने और चीनी एयर डिफेंस सिस्टम को भेदा गया.