चंद्रयान की कामयाबी पर पाकिस्तान में भी भारत का डंका बज गया. पाकिस्तान के चैनलों पर पत्रकारों से लेकर तमाम पैनलिस्टों ने भारत की कामयाबी की जी भरकर तारीफ की और साथ में अपने मुल्क को भी आईना दिखाया. पत्रकारों ने कहा कि भारत कहां से कहां पहुंच गया और पाकिस्तान कितना पिछड़ गया.