भारत का एक प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद को प्रश्रय देने वाले पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग करने के मिशन पर है, जिसके तहत विभिन्न देशों का दौरा किया जा रहा है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ब्राज़ील में चीन पर निशाना साधते हुए कहा, 'चीन की मदद से ही पाकिस्तान आतंकियों को सुरक्षा कवच देने में कामयाब हर बार हो जाता है,' और यह भी बताया कि कैसे सुरक्षा परिषद में चीन ने पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के ज़िक्र को हटाने में मदद की.