ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के हमले नाकाम रहे. 9 और 10 मई की रात को पाकिस्तान एयर फोर्स ने भारतीय एयरफील्ड्स और लॉजिस्टिक इन्स्टॉलेशन्स पर हमले किए, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस ग्रिड के सामने वे विफल हो गए. इस ग्रिड में राडार्स, काउंटर अनमैंड एरियल सिस्टम्स, शोल्डर फायर्ड वेपन्स और मॉडर्न एयर डिफेंस वेपन सिस्टम्स शामिल थे. देखें क्या बोले DGMO राजीव घई?