देश के इतिहास में कल पहली बार गणतंत्र दिवस पर दो-दो परेड होगी. राजपथ पर होने वाली परेड के बाद किसानों की ट्रैक्टर रैली निकलेगी. इस रैली में गड़बड़ी फैलाने की साजिश रची जा रही है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इसके तार पाकिस्तान से जुड़े हैं. लिहाजा, इस बार गणतंत्र दिवस परो दो-दो परेड है तो चुनौती भी दोहरी है. दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर बिजली काटने की धमकी दी गई है. ये धमकी सोशल मीडिया के जरिए खालिस्तान समर्थक गुट ने दी है. दिल्ली पुलिस फौरन एक्शन में आई और उसने राजधानी के पावर स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी है. देखें बेहद खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.