लखनऊ में बनी ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप रवाना हो गई है. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर में जो हुआ वह तो सिर्फ ट्रेलर था, उस ट्रेलर ने ही पाकिस्तान को यह एहसास दिला दिया कि अगर भारत पाकिस्तान को जन्म दे सकता है तो समय आने पर... आगे मुझे बोलने की कोई जरूरत नहीं है.