२२ अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया। ६ मई की देर रात और ७ मई की सुबह भारतीय सेनाओं ने बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी प्रशिक्षण केंद्रों को निशाना बनाकर १०० से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया और उनके ढांचे को नष्ट कर दिया। भारत ने स्पष्ट किया है कि "टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते" और भविष्य में पाकिस्तान से कोई भी बातचीत केवल आतंकवाद और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के मुद्दे पर ही होगी।