रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि 'पिक्चर अभी बाकी है, ये तो सिर्फ ट्रेलर था,' और ऑपरेशन सिन्धूर जारी है. पाकिस्तान ध्वस्त हुए आतंकी ढांचे को फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहा है और अपने झूठ को छिपाने के लिए विदेशी अखबार का फर्जी पन्ना तक इस्तेमाल कर रहा है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान से बातचीत सिर्फ पीओके पर होगी. देखें...