NTA के दफ्तर में बक्से खुले में रखे गए हैं. जब आजतक संवाददाता ने मौके पर पहुंचकर उन बक्सों का सच जानने की कोशिश की तो NTA दफ्तर के सिक्योरिटी गार्ड्स ने बदसलूकी की. संवाददाता का ने यही सवाल पूछा कि क्या इन बक्सों में पेपर हैं? देखिए NTA के सिक्योरिटी गार्ड्स ने कैसे दुर्व्यवहार किया.