नीट पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो की एक टीम पटना के आर्थिक अपराध इकाई के कार्यालय पहुंची. कहा जा रहा है कि सीबीआई पेपर लीक से जुड़े सभी दस्तावेज और सबूत ले रही है. सीबीआई से पहले ईओयू ही पूरे मामले की जांच कर रही थी. इसी बीच न्यूज चैनल आजतक ने एक स्टिंग आपरेशन किया है, जिसमें नीट पेपर लीक को लेकर कई खुलासे हुए हैं.