टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा को परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा. ये पुरस्कार उन्हें 26 जनवरी को दिया जाएगा. बता दें कि वीरता पुरस्कारों का ऐलान हो चुका है, 384 लोगों की ये लिस्ट जारी की गई है. इसमें परम विशिष्ट अवॉर्ड से नीरज चोपड़ा को सम्मानित किया गया है. जानकारी दी गई है कि 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्वारा 384 लोगों के लिए वीरता पुरस्कार का ऐलान किया गया है. इसमें 12 शौर्य चक्र, 29 परम विशिष्ट सेवा मेडल, 4 उत्तम युद्ध सेवा मेडल 53 अति विशिष्ट सेवा मेडल, 13 युद्ध सेवा मेडल शामिल हैं. देखिए.
Tokyo Olympics Gold medalist Subedar Neeraj Chopra of 4 Rajputana Rifles will be awarded with the Param Vishisht Seva Medal on Republic Day. President Ram Nath Kovind will honour 384 defence personnel with Gallantary and other awards at the Rashtrapati Bhawan on Tuesday evening. Watch.