scorecardresearch
 

Karan Johar बोले- 2022 के बेहतर होने की दुआ करना बेवकूफाना होगा, नीरज चोपड़ा की तारीफ की

करण लिखते हैं, ''ये साल, एक बार फिर मुश्किल था. हमने अपने चारों ओर नुकसान देखा, दर्द देखा, कष्ट और दुख देखा. यह उम्मीद करना कि 2022 बेहतर होगा आपका आशावान और कहीं ना कहीं बेवकूफ होना भी होगा. सबसे बड़ा बदलाव जो इस बार होना है वो आप हैं. आप अपनी भावनाओं के लीडर और ड्राइवर हैं. आपके आसपास की कड़वाहट कभी-कभी कई चीजों की मिलावट होती है, लेकिन यह सच नहीं होती.''

Advertisement
X
बेटे यश और बेटी रूही के साथ कारण जौहर
बेटे यश और बेटी रूही के साथ कारण जौहर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण ने 2021 को कहा अलविदा
  • फैंस को बोले- खुद पर रखो विश्वास
  • बच्चों संग शेयर कीं फोटोज

बॉलीवुड के बाकी सेलेब्स की तरह करण जौहर ने भी नए साल का स्वागत कर लिया है. करण ने अपने बच्चों यश और रूही के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखा है, जिसमें वह बीते साल को याद कर रहे और आने वाले साल के बेहतर होने की कामना कर रहे हैं. 

2021 को करण का अलविदा

करण लिखते हैं, ''ये साल, एक बार फिर मुश्किल था. हमने अपने चारों ओर नुकसान देखा, दर्द देखा, कष्ट और दुख देखा. यह उम्मीद करना कि 2022 बेहतर होगा आपका आशावान और कहीं ना कहीं बेवकूफ होना भी होगा. सबसे बड़ा बदलाव जो इस बार होना है वो आप हैं. आप अपनी भावनाओं के लीडर और ड्राइवर हैं. आपके आसपास की कड़वाहट कभी-कभी कई चीजों की मिलावट होती है, लेकिन यह सच नहीं होती.''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

नई जेनरेशन के एक्टर्स से परेशान करण जौहर, बोले- बॉक्स ऑफिस पर जीरो, फीस मांग रहे करोड़ों

करण बोले- खुद पर करो विश्वास

आगे करण जौहर लिखते हैं, ''अगर आप जो देखते और पढ़ते हैं, उसपर विश्वास करते हैं तो आपको अपना नजरिया बदलना होगा. खुद पर विश्वास करना होगा. आपके पास नकारात्मकता से लड़ने की शक्ति है और अपना रास्ता खुद बनाने की ताकत है. किस्मत आपकी दोस्त है. इसपर हमेशा भरोसा रखें.'' इस पोस्ट में करण जौहर ने ओलिंपिक विजेता नीरज चोपड़ा की तारीफ भी की. करण के इस पोस्ट को खूब प्यार दिया जा रहा है. 

Advertisement

करण जौहर को हाल ही में एक ट्वीट के चलते ट्रोल किया गया था. करण ने दिल्ली सरकार से गुजारिश की थी कि वह सिनेमाघरों को खोल दे. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स गुस्सा गए थे. यूजर्स का कहना था कि कोरोना के मामले और ओमीक्रॉन वेरिएंट की मौजूदगी में करण जौहर की ये मांग बेहूदा है. 

परिवार की लाइफ रिस्क में डालकर तुम्हारी फिल्में देखें? करण जौहर की अपील पर बरसे लोग

करण इन दिनों फिल्म 'रॉकी और रानी की कहानी' के निर्देशन में लगे हुए हैं. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं. पिछली बार करण ने फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का निर्देशन किया था, जो फ्लॉप हुई थी. इसके अलावा वह 'लस्ट स्टोरीज' और 'घोस्ट स्टोरीज' जैसी शॉर्ट फिल्मों को बना चुके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement