scorecardresearch
 

Happy Birthday Neeraj Chopra: ओलंपिकवीर नीरज चोपड़ा का स्पेशल बर्थडे, ट्रेंड में टॉप पर पहुंचे

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा आज यानी 24 दिसंबर को 24 साल के हो गए हैं. ओलंपिक चैम्पियन बनने के बाद यह उनका यह पहला बर्थडे है.

Advertisement
X
Neeraj Chopra (Twitter)
Neeraj Chopra (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीता
  • जेवलिन थ्रोअर नीरज 24 साल के हो गए

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा आज यानी 24 दिसंबर को 24 साल के हो गए हैं. ओलंपिक चैम्पियन बनने के बाद यह उनका यह पहला बर्थडे है.

सोशल मीडिया पर नीरज को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. यही कारण है कि वे ट्विटर ट्रेंड के टॉप पर पहुंच गए.  यूजर्स ने कहा कि महामारी जैसे मुश्किल साल में नीरज ने करोड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. उन्होंने इतिहास रच दिया.

Neeraj Chopra

मिस यूनिवर्स हरनाज के साथ हुई थी नीरज की तुलना

टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था, नीरज ने 87.58 मीटर तक भाला फेंका था और गोल्ड जीत लिया था. इसके बाद से ही नीरज लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं. हाल ही में पंजाब की हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 जीतकर देश का नाम रोशन किया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक मीम पेज ने हरनाज और नीरज की तस्वीरों को शेयर किया था.

Advertisement

इस पर लिखा था कि ''लड़के कैसे सोचते हैं कि वो अपने देश को गर्व महसूस करवा सकते हैं और लड़कियां कैसे सोचती हैं.'' इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने यह कमेंट करने वाले यूजर को जमकर लताड़ा था. तब भी नीरज चोपड़ा ट्रेंड में टॉप पर पहुंच गए थे.

 

 

Advertisement
Advertisement