राष्ट्रीय हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच तीखी बहस हुई। कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताया, जबकि बीजेपी ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर जवाब मांगा. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'अगर हमने कुछ किया होता तो अब तक ये जेल भेज चुके होते.' बीजेपी प्रवक्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के नेताओं पर भी कार्रवाई हुई है.