कर्नाटक में मैसूर के एक लॉज में दर्शिता की लाश मिली, जिसका चेहरा पूरी तरह गायब था. कमरे में बिजली के तार और विस्फोटक पाए गए. तफ्तीश में पता चला कि लड़की को 'माउथ ब्लास्ट' के जरिए मारा गया, यानी उसके मुंह में बम रखा गया था. यह बम उसके प्रेमी ने रखा था.