मुर्शीदाबाद में हिंसा के बाद राज्यपाल सी बी आनंद बोस ने स्थिति का जायजा लिया. विश्व हिंदू परिषद ने हिंसा के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन किया और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग की। बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने अमित शाह से मिलकर बंगाल में अगला चुनाव सेना की मौजूदगी में कराने की अपील की. एनसीडब्ल्यू की टीम ने हिंसा प्रभावित महिलाओं से मुलाकात की.