scorecardresearch
 
Advertisement

Drugs Case: Aryan Khan समेत आरोप‍ियों के जेल में बीतेंगे कुछ द‍िन, सोमवार से पहले नहीं होगी बेल

Drugs Case: Aryan Khan समेत आरोप‍ियों के जेल में बीतेंगे कुछ द‍िन, सोमवार से पहले नहीं होगी बेल

शाहरुख और गौरी के बेटे आर्यन खान को ड्रग केस में जमानत नहीं मिली. आर्यन बाकी आरोपियों के साथ मुंबई की आर्थर रोड जेल में सलाखों के पीछे हैं. मेट्रोपोलिटन कोर्ट में घंटों बहस चली और नतीजा ये निकला कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की कम से कम आज की रात जेल में ही कटेगी. अदालत ने आर्यन खान की जमानत याचिका को खारिज कर दिया. आर्यन की तरफ से सतीश मानशिंदे ने बहस की तो एनसीबी की तरफ से एक बार फिर मोर्चा एएसजी अनिल सिंह ने संभाला. लंबी बहस के बाद आखिरकार मजिस्ट्रेट ने आर्यन खान और बाकी आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी.

Advertisement
Advertisement