शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान कानूनी दांव-पेंच में फंसते ही जा रहे हैं. 8 अक्टूबर को मुंबई के किला कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी और उन्हें आर्थर रोड जेल में भेज दिया गया. आर्यन की बढ़ती मुश्किलों से पापा शाहरुख समेत पूरा परिवार चिंतित है. इस बीच आर्यन से जुड़े विवाद और उनकी दरियादिली के किस्से भी सामने आए हैं. आज हम उनसे जुड़े ऐसे ही एक चर्चित अफवाह का जिक्र कर रहे हैं.
आर्यन-अबराम में है 15 साल का अंतर
सबसे पहले बता दें आर्यन, शाहरुख और गौरी खान के बड़े बेटे हैं. आर्यन (1997) के बाद बेटी सुहाना (2000) हैं और फिर 13 साल बाद शाहरुख और गौरी बेटे अबराम के पेरेंट्स बने. अबराम का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था. आर्यन और अबराम में 15 साल का अंतर है. दोनों भाई देखने में काफी मिलते जुलते हैं. यही वजह है कि लोग अबराम को आर्यन का बेटा कहने लगे थे.
शाहरुख ने TedEx Talk में की थी इसपर चर्चा
2017 में TedEx Talk में शाहरुख खान ने लोगों की इस गलतफहमी पर बात की थी. उन्होंने कहा- 'चार साल पहले, मेरी पत्नी गौरी और मैंने तीसरा बच्चा करने का फैसला लिया. उस वक्त लोग ये दावा कर रहे थे कि अबराम मेरे बड़े बेटे आर्यन का बच्चा है जो कि उस वक्त महज 15 साल का था. जिस किसी ने भी यह अफवाह फैलाई उसने एक फेक वीडियो जिसमें आर्यन यूरोप में नजर आए, के सहारे यह दावा किया था.'
पूरी नहीं हुई मन्नत, गौरी खान के जन्मदिन पर पसरा सन्नाटा, नहीं होगा जश्न!
Framing @iamsrk and his son isn't a new happening.
— BRIJWA SRK FAN (@BrijwaSRKman) October 7, 2021
They have repeatedly been targetted.
*Watch*#ReleaseAryanKhan pic.twitter.com/espZJnza1o
आर्यन पर पड़ा था बुरा असर
शाहरुख खान ने आगे बताया कि आर्यन को लेकर इस अफवाह से उनके घरवाले कितना परेशान हो गए थे. आर्यन भी उस वक्त इन खबरों से हिल गया था. शाहरुख कहते हैं- 'अब मेरा बेटा आर्यन 19 साल का है और आज भी अगर कोई उसे हेलो बोलता है, तो वह तुरंत पलटकर कहता है ' भाई मेरे पास तो यूरोप का ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है'.
आर्यन खान ड्रग्स मामले में बोलीं तापसी पन्नू- 'पब्लिक फिगर होने के कुछ फायदे हैं तो नुकसान भी'
जन्म के वक्त प्रीमैच्युर थे अबराम
शाहरुख खान और गौरी का तीसरा बच्चा अबराम सरोगेसी के जरिए 2013 में हुआ था. अबराम प्रीमैच्युर पैदा हुआ था. उसका जन्म 40वें हफ्ते के बजाय 34वें हफ्ते में ही हो गया था. जन्म के बाद अबराम कुछ समय के लिए अस्पताल में ही थे.