इंडिया टुडे ग्रुप और सी वोटर द्वारा किए गए एक बड़े सर्वे 'मूड ऑफ द नेशन' के नतीजे सामने आए हैं. इस सर्वे में कुल 2,06,826 लोगों का सैंपल साइज लिया गया, जिसमें 54,000 से अधिक लोग मौजूदा सर्वे में शामिल हुए और 1,50,000 लोग लगातार इस सर्वे का हिस्सा रहे. सर्वे की सबसे बड़ी हेडलाइन है कि "इंडिया टुडे के सर्वे में मोदी की पकड़ मजबूत है."